hello , दोस्तों आप सबका स्वागत है हमारे website beceatives मे, यहाँ पर आप motivational quotes # positive quotes # success quotes # about motivational quotes,hindi motivational thoughts, thoughts in hindi for student आदि से related कुछ poem पढ़ सकते है जो कि आपके जीवन मे लाभदायक होंगे ।
do something different with us.....
कल मेरा ही दौर होगा
आज थोड़ी सी खामोशी है, कल फ़िर शोर होगा l
आज साथ नही दे रहा वक्त, मगर कल मेरा ही दौर होगाl
इस बात का मुझको गम नहीं क्या हार गया, क्या जीत रहा हूँ,l
जीवन के इस सफ़र के लिए पग -पग ढूढ़ मीत रहा हूँl
कल खुशियो से मेरा जीवन भी फ़िर से सरोबार होगाl
आज साथ नही दे रहा वक्त,मगर कल मेरा ही दौर होगाl
कर्म पथ से नहीं हटूंगा,जब तक शरीर में जान हैl
संघर्ष करना नहीं छोड़ू़ंगा,जब तक जीवित प्राण हैl
कल बारिश के लिए भी, फ़ैला घटा घनघोर होगाl
आज साथ नही दे रहा वक्त, मगर कल मेरा ही दौर होगाl
मैं चल रहा दृढ़-निश्चय लेकर,ये इम्तेहान जीत जाना हैl
हंसते हंसते सभी राहों पर, मधुर प्रेमरस गाना हैl
कल पाने के लिए मंजिल को भी,हौसलो में जोर होगाl
आज साथ नहीं दे रहा वक्त, मगर कल मेरा ही दौर होगाl
दिल को छू लेने वाला motivation thoughts
thoughts in hindi for student
" जरूरी है "
जोश के लिए खून में ,
उबाल होना जरूरी है ।
रौनक रहे जिन्दगी में ,
बवाल होना जरूरी है ।
जवाबों के लिए चंद ,
सवाल होना जरुरी है ।
माफी के लिए गलतियों का,
मलाल होना जरूरी है ।
बदलाव के लिये नये,
ख्याल होना जरूरी है ।
इंकलाब के लिए कुछ तो,
धमाल होना जरुरी है ।
दुनियां हिलाने के लिये फिर ,
भूचाल होना जरूरी है ।
तजल्ली के लिये रूहें,
जमाल होना जरूरी है ।
अंधेरे अगर हटाने हैं तो,
जलाल होना जरूरी है।
उरुज के लिये फिर,
जवाल होना जरूरी है।
* Note:- मलाल-पछतावा, तजल्ली- रोशनी (दैविक प्रकाश), रूहें जमाल- आत्मा की सुन्दरता, जलाल- प्रकाश, उरुज- उत्थान, जवाल-अवनति ।।।
"Pcreations
online paise kaise kamaye
"शिखर "
शून्य से "शिखर" तक जाऊंगा मै,
अपने वर्चस्व में वापस आऊंगा मै ।
मैने अब बस करके ही दिखाना , ये ठाना है ,
मुझे अब नये कलेवर मे,ढ़ल ही जाना है ।
ये पग कदाचित अब पीछे,धरे नही जाएगे ।
दुश्वारियॉ भी मेरे मनोबल को,परे नहीं पायगे ।
मै फेक आया भय का फटा पुराना झोला,
आत्मविश्वास का मैंने नया पिटारा खोला ।
मैंने अपने इरादो को , इस्पात का जामा पहना दिया,
मैने अपने निश्चयो पर,फौलाद का हाथ फिरा दिया।
मैंने अपने सपनों को,अंगद के पैर टिका दिया ,
डर के कंकड़ो को,अपने रास्ते से ही हटा दिया ।
मैं अपने जीवन में उजालों का झालर सजाऊँगा,
मैं अपने जीवन के अस्तित्व को, नया लेप लगाऊंगा।
मैं अपनी सफलता का गीत इक दिन गुनगुनाऊंगा ,
मैं उस आसमान को अपना गंतव्य बनाऊँगा ।
मैं अपने उदेश्य के पीछे - पीछे तक चला जाऊंगा ।
मैं फिर और भी सशक्त बनकर लौट आऊंगा ।
इक दिन जब मैं ,
खुद को सफलता के "शिखर" पर बिठाऊंगा.......।
"Pcreations"
दोस्तों आपको पढ़कर अगर अच्छा लगा हो तो प्लीज शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और हमारे अन्य पोस्ट से भी आप जानकारी ले सकते है धन्यवाद ।
5 टिप्पणियाँ
❤ ❤ ❤ ❤
जवाब देंहटाएंGjb
जवाब देंहटाएंREALLY VERY NICE ARTICAL
जवाब देंहटाएंreally very nice artical
जवाब देंहटाएंI am looking for some good blog sites for reading, this post is really interesting to read and give motivation.
जवाब देंहटाएंThanks for sharing Motivational Thought
please do not inter any spam link in comment box.