अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर से resume बनाना चाहते हैं और आपको पता नहीं कि resume kaise banaye तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि मैं आपको आसान भाषा में resume से जुड़ी महत्वपूर्ण एवं बेसिक जानकारियां पूरी details में देने वाला हूं। जैसे कि mobile से resume कैसे बनाए, MS word में resume कैसे बनाए, एक अच्छे resume में क्या क्या लिखा जाता है।
Table content 1.1 मोबाइल या कंप्यूटर में resume kaise banaye 1.1.1 मोबाइल में resume कैसे बनाए 1.1.2 लैपटॉप,कंप्यूटर में resume कैसे बनाए 1.2 MS word मे resume कैसे बनाए 1.3 Resume में क्या-क्या लिखा जाता है। 1.3.1 Personal Details 1.3.2 Education 1.3.3 Technical Skills 1.3.4 Work Experience 1.3.5 Goal and Objective 1.3.6 Reference 1.3.7 Projects 1.3.8 Other Useful Features 1.3.9 Achievements & Awards. |
Resume कैसे बनाए। Resume बनाने के तरीके
हैलो दोस्तों आपका स्वागत है becreatives मे । तो चलिए शुरू करते है कि resume kaise banate hain या फिर job resume kaise banaye।
अभी आप किसी भी job interview के लिए जाते हैं तो वहां पर आप से सबसे पहला चीज आपका resume मांगा जाता है, जिसमें आपके person एवं professional सभी प्रकार की जानकारियां संक्षेप में आपके द्वारा दी गई होती है जो कि आपका first impression job interviewers के सामने प्रस्तुत होती है।
इसीलिए आपको अपना resume बहुत ही unique एवं professional होना चाहिए एवं बिल्कुल कम शब्दों में meaning full होनी चाहिए ताकि आपका एक best impression आपके रिज्यूमे को देखने के बाद आनी चाहिए।
इसलिए मैं यहां पर आपको resume से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारियां दे देता हो एवं resume के बारे में भी बताऊंगा जिससे कि आप आसानी से अपने first job resume को एक बिलकुल आसानी से बना पाएंगे।
मोबाइल या कंप्यूटर में resume kaise banaye
वैसे तो resume format बनाना बहुत ही आसान है लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आखिरकार resume में हम किस प्रकार की basic information को डालेंगे। अथवा किस प्रकार की information को डालना आवश्यक है।
वैसे तो मोबाइल में resume बनाने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन आ गई है परंतु उन एप्लीकेशन में कुछ डिटेल्स डालनी होती है जो आपको पता होनी चाहिए इसीलिए मैं आपको रिज्यूमे फॉर्मेट में डाली जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में बता देता हूं जिसे जानने के बाद आप खुद का resume बना सकते हैं और अपने हिसाब से उसमें सारी basic details को fill up कर सकते हैं।
1. मोबाइल में resume कैसे बनाए
अगर आप अपने मोबाइल पर में resume format बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है और आसानी से आप मात्र 2 मिनट में अपने first job resume create कर सकते हैं।
- 1.सबसे पहले आपको अपना प्ले स्टोर खोलना है और वहां पर resume builder सर्च करना है।
- 2. और वहां से एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है जोकि इमेज में आप देख सकते हैं अबे इसलिए एप्लीकेशन को आप डाउनलोड करेंगे तो आपको बहुत ही आसानी होगी रिज्यूम बनाने में।
- 3. उसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- 4.जैसे ही एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको वहां पर एक create का ऑप्शन मिल जाएगा आपको क्रिएट पर क्लिक कर देना है।
- 5. जैसे ही आप क्रिएट पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपसे एक-एक करके डिटेल्स मांगी जाएगी जिसे आपको fill up करना है।
- 6. आप जब complete fill up कर देंगे उसके बाद आपको preview का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के templates के साथ अपना रिज्यूमे को देख सकते हैं एवं डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से अपने first job resume को मात्र 5 से 10 मिनट में क्रिएट कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से।
2. लैपटॉप,कंप्यूटर में resume कैसे बनाए
अभी आपने जाना कि आप अपने मोबाइल में resume कैसे बना सकते हैं अब अगर आप लैपटॉप में या फिर कंप्यूटर में resume format बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा स्टेप बाय स्टेप में आपको लैपटॉप ,कंप्यूटर में resume बनाने के तरीका बताऊंगा।
कंप्यूटर में रिज्यूमे बनाने के लिए आप Ms axel, Ms word का प्रयोग कर सकते हैं अगर उपलब्ध है तो अन्यथा आप canva वेबसाइट से भी अपना first job resume को बना सकते हैं।
आप Ms axel या फिर canva से अपना resume format बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले एक A4 size पेपर ले लेना है उसके बाद आपको अपना सारा डिटेल्स अपने हिसाब से पोजीशन करके डाल देना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको अपना resume में क्या लिखना पड़ता है तो आप नीचे रिज्यूमे से जुड़े निम्नलिखित बेसिक डीटेल्स को पढ़ ले और उसे अपने resume में डालकर उसे एक प्रोफेशनल look दे।
MS word मे resume कैसे बनाए :
- MS-Word File को ओपन करें उसके बाद Resume Templates का folder download करेंगे फिर आपको वह folder open करना होगा।
- अब Enable editing पर क्लिक करें।
- आप अपना नाम और पता लिखे।
- अपने बारे में अच्छे से लिखें.
- अपना latest फोटो Add करें।
- अपना work experience लिखें।
- अपनी skills लिखें।
- अपने education के बारे में लिखें।
- अपने interest के बारे मे लिखे।
- फिर आप save करके उसको download कर ले।
Resume में क्या-क्या लिखा जाता है।
दोस्तों resume में कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स मैं अपना basic details को बिल्कुल आसान शब्दों में दिया जाता है ताकि कम समय में आपके बारे में किसी भी व्यक्ति को पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
- Personal Details
रिज्यूमे में सबसे पहला चीज आता है पर्सनल डिटेल जिसमें आपका नाम, पता, contact details, इत्यादि चीजों की जानकारी दी जाती है।
- Education
उसके बाद आपका एजुकेशन अर्थात आपने कितनी पढ़ाई की है कहां से पढ़ाई की है किस year में 12th पास किया ग्रेजुएशन इत्यादि चीजों के बारे में डिटेल दी जाती।
- Technical Skills
एजुकेशन के बाद आपसे आपका technical skill पूछा जाता है जिसमें आपको बताना होता है कि आपका main education के अलावा आपने और क्या सीखा है।
अगर हम उदाहरण से समझे अगर किसी व्यक्ति ने अपना मेन एजुकेशन के साथ-साथ कोई वोकेशनल कोर्स किया है तो उसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है,उसी के बारे में यहां पर आपसे पूछा जा रहा है क्या आपने अपना एजुकेशन के अलावा कुछ और सीखा है या नहीं।
- work Experience
उसके बाद अगर आपने जिस जॉब इंटरव्यू के लिए आप आए हैं उससे संबंधित कहीं और काम किया हो अर्थात उस काम से जुड़ी कोई एक्सपीरियंस आपको पहले से है तो उसके बारे में आपको बतानी है ।
- Goal and Objective
एक्सपीरियंस के बाद आपको अपना गोल एंड ऑब्जेक्टिव्स बतानी है जिसमें की आपसे यह पूछा जाता है कि आपका गोल क्या है अर्थात आपका सपना क्या है फॉर एग्जांपल आपका सपना है कि" आप एक बीएमडब्ल्यू कार ले" तो आपको यही फिलिप कर देना है।
- Reference
उसके बाद आपसे रेफरेंस पूछा जाएगा जिसमें आपको बताना है कि आपको इस जॉब के बारे में कैसे पता चला किसी ने आपको इस जॉब के बारे में बताया या फिर आपको न्यूज़पेपर इत्यादि से पता चले।
- Projects
Reference के बाद आपसे एक पूछा जाता है, क्या आपने इस जॉब से रिलेटेड किसी प्रोजेक्ट पर काम किया है अगर आपने किसी प्रोजेक्ट पर काम किया है तो आपको उसके बारे में बताना है अगर नहीं किया तो आपको इस कॉलम को डालना ही नहीं है।
- Other Useful Features
Other useful features me आपसे यही पूछा जाता है कि आप के पास और कौन सी ऐसी नॉलेज है आपके एजुकेशन के अलावा पर्सनल नॉलेज फॉर एग्जांपल कोई व्यक्ति पढ़ाई के साथ-साथ (सिंगिंग में बहुत अच्छा होता है' कोई पेंटिंग बहुत अच्छा कर लेता है) तो यही यहां पर आपसे वही पूछा जा रहा है कि आपके पास और कोई यूज़फुल नॉलेज है तो बताइए।
- Achievements & Awards.
लास्ट में आपसे पूछा जाता है कि आपने अपने करियर या फिर एजुकेशन में कोई अचीवमेंट प्राप्त की हो या कोई अवार्ड प्राप्त की हो तो हमें बताएं और इसमें आपको कब किस चीज और क्यों अवार्ड मिली थी इन सभी चीजों के बारे में जानकारियां देनी होती है।
तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल, लैपटॉप में बेसिक इनफार्मेशन को डालकर खुद से unique resume format बना सकते हैं।
FAQ's about Resume kaise banaye
अधिकांश रिज्यूमे दो पेज लंबे होने चाहिए। आपके रेज़्यूमे पर आपके सभी कीवर्ड, कार्य इतिहास, अनुभव और कौशल को फिट करने के लिए 2022 में दो पृष्ठ मानक लंबाई हैं।
Q. रिज्यूमे का क्या मतलब है?
Q. रिज्यूमे का शीर्षक क्या है?
Final Thoughts on Resume kaise banaye
मुझे पूरा आशा है कि आप को हमारा लेख "resume kaise banaye" पसंद आया होगा एवं इससे आपको अपना "first job resume" बनाने में बहुत मदद प्राप्त हुई होगी।
तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सके और उन्हें भी अपना "first job resume" भी बनाने में कोई कठिनाई सामना करना ना पड़े।
धन्यवाद।
इसे भी पढे:
2 टिप्पणियाँ
बहोत अच्चा आर्टिकल लिखा है आपने.
जवाब देंहटाएंThanku kishan ji...i hope aapko isse fayada jarur mila hoga
हटाएं