हैलो दोस्तो, becreatives में आपका स्वागत है. क्या आपने कभी meesho app के बारे में सुना है, यदि नही तो आप बहुत ही सही जगह आए है आज हम आपको meesho app क्या है और Meesho से कैसे पैसे कमाते है और बहुत लोग मीशों से 30,0000रु से 35,000रु बहुत ही आसानी से कमा रहे है और आप भी इस meesho app से अपना थोड़ा सा part time निकाल कर और काम करके अच्छा पैसा इस meesho app से कमा सकते है। अगर आप सच मे meesho app से पैसा कामना चाहते है तो ये पोस्ट आपको बहुत ही लाभदायक होगी इसे आप अच्छे से पढ़िएगा ।
Meesho हमारे इंडिया में बहुत ही तेज़ी से बढ़ने वाला reselling business है। और बहुत लोग इससे business start करके महीनों का 30,000 रु से 35,000 रु आसानी से कमा रहे है। आज इस पोस्ट में आपको meesho के बारे पूरा जानकारी मिलेगा ताकि आप भी इसे शुरू करके अपनी कमाई कर सके ।
meesho se paisa kaise kamaye ये जानने से पहले आपको meesho को कैसे इस्तेमाल करने के बारे मे अच्छे से जानना होगा ताकि आपको मीशो से पैसा कमाने में कोई दिक्कत न हो।
1. Meesho app downloads कैसे करे
यदि आप एक android फोन चलाते है तो आप google play store से meesho app को बहुत ही आसानी से download कर सकते है। अगर आपको वहाँ से download नही करना तो मैं आपको नीचे meesho app link दे दे रहा हूँ।
Download Meesho app click here
2. Meesho app पर रजिस्टर कैसे करे
अब आप Meesho app को open करेंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना पड़ेगा जैसे ही आप अपना phone no. verify कर लेंगे तो आपके सामने एक video चलने लगेगा| जिसमे आपको Meesho Reselling Business और मीशो से पैसे कैसे कमाए का video दिखने लगेगा । आप चाहे तो video देख सकते है अगर मन न हो तो आप video skip कर सकते है, क्योकि आज यहाँ पर आपको सारी जानकारी मिलेंगी। इसके बाद आपसे आपका कुछ जानकारी पूछा जाएगा उसे भर दे। तब आप Meesho app के home page पर पहुँच जाएंगे।
3. Meesho पर अपना Profile Kaise banaye ?
अगर आपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़े है तो अब जो बताने जा रहे रहे है उसे ध्यान से पढियेगा क्योंकि अब बहुत जरूरी जानकारी मिलेगी जिससे आपको पैसा कमाने में कोई दिक्कत न हो।Meesho se paise kaise kamaye - मीशो से पैसे कैसे कमाए।
meesho app india मे बहुत ही तेजी से grow करने वाला app है इसके द्वारा आप इस app पर दिए गए product को आप अपने whatsapp group मे share करके उस product पर आप अपना profit add करके अपने अनुसार बेच सकते है प्रोडक्ट meesho online delivery system के द्वारा buyer तक आसानी से पहुच जाता है और आपका profit जो आपने अपने अनुसार product पर add किया था वो सीधे आपके account मे credit kr दिया जाएगा।
Meesho से पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दिए हुए 6 options को अच्छे से जानना होगा। जिससे आप महीने का कम-से-कम 30,000 रु से 35,000रु की कमाई कर सके। आइये बात करते कर इन 6 महत्वपूर्ण options के बारे में।
related post :
Meesho Business Academy
meesho का ये option meesho business academy के नाम से जाना जाता है। आज मीशो इंडिया का नंबर 1 reselling business बना है क्योकि meesho का business academy option बहुत लोगो को मदद कर रहा है अपना business खुद शुरु करने में | क्योकि meesho academy में आपको घर बैठे meesho se paise kaise kamaye, के बारे में videos के माध्य्म से, 7 से ज्यादा भाषाओं (जैसे:- Hindi, English, Telgu, Tamil, Kannada, Bengali, Malayalam, Marathi) में अच्छे से समझाया गया है।
अगर आप पूरा videos अच्छे से देख लेंगे उसके बाद आपसे Messho reselling से सबंधित कुछ सवाल का जवाब देना होता है। अगर आप India में किसी भी कोने से है तो आप यहाँ अपने भाषा में videos देख कर आप अपना business करने का सफर शुरू कर सकते है। अगर आप इसे अच्छे से follow करेंगे तो कुछ ही दिन में आप मीशो से पैसे कैसे कमाए बहुत अच्छे से समझ जाएंगे ।
- For You
अब बात करते है मीशो के for you option के बारे में इस option में आपको meesho के upcoming deals, festival offers, upcoming Meesho products, Discounts offers, दिखाता है जिसे देख और पढ़ आप अपने अनुसार आसानी से समझ सकते है।
- Collections
Meesho के collectons option आपको अगल-अलग प्रकार के clothes, beauty, accessories, electronics, home, kids collections बहुत ही कम price में मिलेंगे जिसे आप अपना मार्जिन add करके लोगों को शेयर कर सकते है और पैसा कमा सकते है |
- Order
Meesho के order section में आप अपना सभी orders देख सकते है और अपने orders की live track भी कर सकते है।
- Help
Meesho का help section google पर daily सबसे ज्यादा search किया जाता है। क्योंकि बहुत ऐसे लोग है जो meesho के साथ जुड़ गए है पर अपनी आधी जानकारी के साथ वो लोग पैसा नही कमा पाते है और google पर search करते है जैसे: meesho helpline number और meesho email address। लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये सब की जरूरत नही होगी। क्योंकि आज आपको meesho से कैसे contact करे वो सब जनकारी मिलेगी। अब बात करते है Meesho के Help section के बारे में। Meesho help section में आपको meesho से सम्बंधित कोई भी सवाल हो उसे पूछ सकते है और वहाँ आपके जैसे बहुत लोग सवाल किये होते है उसका जवाब भी पढ़ कर अपना जवाब ढूंढ़ सकते है। आपको यहाँ से contact करने के लिए एक helpline number और एक email भी दिया गया है जिसपे आप मीशो से contact करके अपना Question का answer पूछ सकते है किसी भी भाषा में।
Meesho helpline no. ------ 08061799600
Meesho E-mail --------- [email protected]
- Account
ऊपर आप जितना भी meesho में बारे में पढ़ा है वो सब जानकारी अधूरी हो सकती है अगर आपने मीशो के account section के बारे में नही समझा, क्योंकि आप अगर meesho के साथ जुड़े है तो पैसा कमाने और अपना Business शुरू करने के लिए। तो इसलिए आप meesho के account section को अच्छे से पढियेगा। Meesho account section में आपको सबसे पहले अपना profile को अच्छे से सही-सही भर दे।उसके बाद आप अपना bank detail भर दे ताकि आपका पैसा आपके account में आ जाए। Meesho account section में आप अपना शेयर किया हुआ products, अपना payment और अपने Referral coad से join करा कर पैसा कमा सकते है इसमे चल रहे कुछ offers जैसे Reward and spin और कुछ challenges को पूरा करके extra पैसा भी पा सकते है।
4. Meesho Bonus section (Meesho VIP)
अगर अपने पोस्ट यहाँ तक पढ़ा है तो आपके लिए एक और Meesho option जो earning करते टाइम बहुत काम आ सकती है।
- Meesho VIP :--
अगर आप meesho VIP से जुड़ना चाहते है तो आपको 30 दिन में कम-से-कम 15 orders करना होगा। तब आप मीशो VIP से जुड़ कर किसी भी products पर extra 10% का discount पा सकते है। इसकी वैधता 30 दिन की होगी उसके बाद आपको discount के लिए फिर से VIP से जुड़ना होगा। इसके कुछ ओर conditions है जो आप Meesho में जाकर पढ़ सकते है।
अब हम आपको बताने जा रहे है कि meesho से पैसे कमाए। अभी तक आपने अकाउंट बनाना सीख लिए ।
Meesho से पैसे कमाए
- 1. सबसे पहले आपको meesho app पर ऐसे समान को select करना होगा जिसे आप आसानी से बेच सके। या फिर आपके आस पास के लोगों को , आपके परिवार के किसी सदस्य या फिर दोस्त रिस्तेदार को उस समान की जरूरत हो।
- 2. आप जिस समान को बेचना चाहते है उसपे क्लिक करने पर उसके बारे मे पूरी डीटेल मिल जाएगी। अब आपको Margin बटन पे क्लिक करना है।
- 3. मान लीजिए कोई समान 500 का है आप उसमे अपना 100 रुपये का या फिर 50 रुपये एक्स्ट्रा लगाकर आप उस प्रोडक्ट को 600 या 550 मे बेच सकते है।
- 4. अब आपको मार्जिन लगाने के बाद share on whatsapp बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। और उसको सेंद कीजिए जिसे आप अपना समान बेचना चाहते हो अब शेयर करने के बाद उस प्रोडक्ट कि कीमत आपके मार्जिन के साथ होगी।
- 5. जैसे ही आपका दोस्त या फिर जिसको भी आपने सेंद किया है वो उस समान को ऑर्डर करते है। और समान पहुचने के बाद आपके अकाउंट मे आपका लगाया हुआ मार्जिन पैसा चला जाएगा।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाईल से पैसे कमा सकते है।
Read also: Ott full form
Conclusion
मैंने आपको meesho app के बारे मे जानकारी दी कि मीसो पर अकाउंट कैसे बनाते है। और messho से पैसे कमाए। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों आदि के साथ जरूर शेयर करे। और यदि आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो हमे comment जरूर करे।
6 टिप्पणियाँ
आपने बहुत हीं बढ़िया तरीके से सभी जानकारी दी है। मैने आपके और भी पोस्ट पढ़ें हैं जिनमे काफी अच्छी जानकारी दी हुई है। आगे भी आप इसी तरह का पोस्ट हमारे साथ शेयर करते रहें। एक और बात आप अपस्टॉक्स पर पोस्ट लाएं। धन्यवाद
जवाब देंहटाएंमोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
https://www.hindigullak.com/2022/01/meesho-app-kaha-ka-hai-meesho-app-review-in-hindi.html?showComment=1645436993539#c58986326463460621
जवाब देंहटाएंhttps://www.hindigullak.com/2022/01/meesho-app-kaha-ka-hai-meesho-app-review-in-hindi.html?showComment=1645436993539#c58986326463460621
जवाब देंहटाएंमैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
जवाब देंहटाएंDisplay Attraction
Mai bhi meesho se paise kamana chahta hu lekin mera seller account nhi ban pa raha. koi tarika bataiye. Application in Hindi
जवाब देंहटाएंapki jankari kafi achhi lagi yah ideas mujhe nahi pata tha best business books in hindi
जवाब देंहटाएंplease do not inter any spam link in comment box.