अगर आप business करने के लिए एकदम से सीरियस है तो मैं आपको हर तरीके के बिजनेस के बारे में बता रहा हूं मैंने इस आर्टिकल में खास करके ऐसे business ideas बताए है जो कि आप आसानी से कर सकते है बस आपको थोड़ी मेहनत और लगन से काम करने की जरूरत है। हम आपके लिए business ideas को Hindi में बता रहे है जिससे आपको आसानी से समझ आ जाए और आप बिजनेस शुरू कर सके।
32 Online and New business ideas in Hindi
1. Mobile Shop Business (मोबाइल शॉप बिजनेस)
3. Solar Business (सोलर बिज़नेस)
4. Grocery Shop (किराना की दुकान का बिजनेस)
5. Event Management Business (इवेंट मेनेजर)
6. Beauty Parlor Business (ब्यूटी पार्लर बिजनेस)
7. Social Media Service (सोशल मीडिया सर्विस)
8. Health Club business (फिटनेस क्लब बिजनेस)
9. Computer repairing business (लैपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस)
10. General Store business (जनरल स्टोर बिजनेस)
11. Paytm Agent (पेटीएम एजेंट बिजनेस)
12. Trainer/Tutor (प्रशिक्षक)
13. Professional Freelancer business (फ्रीलांसर बिजनेस)
14. Interior Decorator business (इंटीरियर डेकोरेटर)
15. Bakery Business (बेकरी का बिजनेस)
16. Home Canteen business (होम कैंटीन बिजनेस)
17. Electronic Store business (इलेक्ट्रॉनिक स्टोर)
18. Real Estate Agent (रियल एस्टेट एजेंट)
19. Translation Service business (अनुवाद सेवा का बिजनेस)
20. Virtual Assistant (आभासी सहायक)
21. Candle Making business (मोमबत्ती बनाने का बिजनेस)
22. Breakfast Corner Shop business (नाश्ते की दूकान का बिजनेस)
23. Incense Stick Business (अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस)
24. Vegetable Shop business (सब्जी की दुकान का बिजनेस)
25. Yoga Class business (योग कक्षा का बिजनेस)
26. Vehicle Wash Shop business (वाहन धोने का बिजनेस)
27. Dance Classes (नृत्य कक्षाएं)
28. Parking business (पार्किंग करवाने का बिजनेस)
29. Plant Shop business (पौधों की दुकान का बिजनेस)
30. Pets Food Store business (जानवरों के भोजन की दुकान का बिजनेस)
31. DJ Sound Services business (DJ ध्वनि सेवाएं)
32. Clothing Businesses (कपड़े का बिजनेस)
28 Small & big business ideas in Hindi
1. खानपान सेवाएं (Food Service)
2. जैविक खेती (Organic Farming)
3. चॉकलेट बनाना (Chocolate Making)
4. ट्यूशन क्लास (Tuition Class)
5. भर्ती सेवाएं (Recruitment Services)
6. कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes)
7. योगा क्लासेस (Yoga Classes)
8. इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस (English Speaking Classes)
9. बीमा एजेंट (Insurance Agent)
10. फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer)
11. वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
12. बावर्ची (Personal Chef)
13. मोबाइल शॉप (Mobile Shop)
14. मास्क मेकिंग बिजनेस (Mask Making)
15. कार ड्राइविंग स्कूल (Car Driving School)
16. कंप्यूटर क्लासेस (Computer Classes)
17. स्टेशनरी और बुक स्टोर (Stationary & Book Store)
18. गिफ्ट की दुकान (Gift Shop)
19. हर्बल और आयुर्वेद प्रोडक्ट्स रिटेल बिज़नेस
20. टैटू की दुकान (Tattoo Shop)
21. कॉस्मेटिक बिज़नेस (Cosmetics Business)
22. मोबाइल रिचार्ज बिजनेस (Mobile Recharge Business)
23. अचार बनाना (Pickle Making)
24. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery)
25. सब्जी और फल बेचना (Vegetable & Fruit Selling)
26. Dairy business (डेयरी उद्योग)
27. Chicken form business (मुर्गी पालन उद्योग)
28. Property dealing business (प्रॉपर्टी डीलिंग)
35 Village business ideas in Hindi
1. दुकान का बिजनेस
2. मुर्गी पालन, पोल्ट्री फार्म
3. टेंट हॉउस और डीजे सर्विस
4. अनाज खरीदी बिक्री
5. हेयर सैलून व ब्यूटी पार्लर
6. गांव में करे सवारी बस चलाने का बिजनेस
7. बकरी पालन
8. सूअर पालन
9. मछली पालन
10. मधुमक्खी पालन
11. जिम सेंटर
12. खाद बीज बिक्री
13. कारपेन्टर (बढ़ई) का कार्य
14. मिल, आटा चक्की
15. इलेक्ट्रानिक सामान रिपेयरिंग
16. मोबाइल्स रिपेयरिंग एंड रिचार्ज
17. मिनी टाकीज (सिनेमा)
18. कपडे का बिजनेस
19. पानी पूरी, चाट बेचने का बिजनेस
20. स्टेशनरी व किताब दुकान का बिजनेस
21. मशरूम का बिजनेस
22. हॉटल का व्यवसाय
23. टेलरिंग, कपड़ों की सिलाई का बिजनेस
24. निर्माण ठेका का बिजनेस
25. मेडिकल स्टोर
26. आर्गेनिक हर्बल खेती का बिजनेस
27. फूलों की खेती का बिजनेस
28. आचार, पापड़ बनाने का बिजनेस
29. कॉस्मेटिक दुकान का बिजनेस
30. बिल्डिंग मटेरियल, हार्डवेयर का बिजनेस
31. अगर बत्ती बनाने का बिजनेस
32. साईकिल, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम
33. तेल निकालने का बिजनेस
34. फोटो ग्राफ़ी (स्टूडियों) का बिजनेस
35. कोचिंग क्लास का बिजनेस
15 Housewife business ideas in Hindi
1. सिलाई सेंटर
2. टिफिन सर्विस
3. होम ट्यूशन (House Wife Work At Home Ideas In Hindi)
4. एफिलिएट मार्केटिंग
5. डांस क्लास
6. रेडीमेड कपड़ों को बेचना (घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज)
7. यूट्यूब चैनल
8. केक का व्यापार
9. ब्यूटी पार्लर
10. पैकिंग बिजनेस
11. अचार और पापड़ का व्यापार
12. ऑर्गेनिक फार्मिंग का बिजनेस
13. ब्लॉगिंग
14. कंटेंट राइटिंग
15. हाथ से बने डिजाइनर कपड़ों का व्यापार
50 Part time business ideas in Hindi
1. एलआईसी का बीमा करने का बिजनेस
2. सहज जनसेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर) का व्यापार
3. जूस बेचने का बिजनेस
4. डिजिटल मार्केटिंग करने का बिजनेस
5. कंपनियों को चाय नाश्ता देने का बिजनेस
6. नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
7. टिफिन सर्विस शुरु करने का बिजनेस
8. पेपर फोटोकॉपी और प्रिंट करने का व्यापार
9. सिलाई सेंटर का बिजनेस
10. किराना की दूकान का व्यापार
11. सजावट करने का व्यापार
12. ओला और ऊबर में गाड़ी चलवाने का बिजनेस
13. अगरबत्ती निर्माण का व्यापार
14. होटल या ढाबा का व्यापार
15. फल या सब्जी बेचने का बिजनेस
16. ईकॉमर्स साइट से ऑनलाइन सामान बेचना
17. दोना बनाने का व्यापार
18. फर्नीचर का बिजनेस
19. कांच का बिजनेस
20. ट्रेवेल एजेंसी का काम
21. चाय की दुकान का बिजनेस
22. नाश्ते की दुकान का बिजनेस
23. कोचिंग सेंटर बिजनेस
24. कार और बाइक वाशिंग शॉप बिजनेस
25. बेकरी का बिजनेस
26. आइसक्रीम बिजनेस
27. ब्लागिंग करना
28. कंपनी के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज करना
29. वाटर प्यूरीफायर बेचने का व्यापार
30. ऑटो चलाना और चलवाने का व्यापार
31. अनेक प्रकार के तेल का बिजनेस
32. घी दूध और दही बेचने का व्यापार
33. मकान की ठेकेदारी का व्यापार
34. गुमटी खोलना
35. इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का व्यापार
36. ट्रेडिंग करना शुरू करें
37. मार्केटिंग का काम करे
38. टैक्सी चलाना
39. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
40. यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करे
41. मोमो स्टॉल का व्यापार
42. प्ले स्कूल का व्यापार
43. पानी पूरी स्टॉल का बिजनेस
44. एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करें
45. रिसेलिंग का काम
46. डाटा एंट्री का काम
47. अचार और पापड़ का व्यापार
48. आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाकर बेचने का व्यापार
49. फ्रीलांस कंटेंट राइटर का व्यापार
50. मोबाइल रिचार्ज और सामान का व्यापार
58 Trading business ideas in Hindi
1. सजावट का काम (Decoration business)
2. घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय (Home tuition)
3. पुराना सामान खरीदने एवं बेचने का व्यवसाय (Buying & selling household goods)
4. मुर्गी पालन का व्यवसाय (Poultry farming)
5. आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय (Ice-cream making)
6. पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय (Popcorn making)
7. पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय (Paper plate & cup making)
8. रजाई एवं कंबल बनाने का व्यवसाय (Quilt & blanket making)
9. बिल्डिंग्स एवं घरों की पेंटिंग का काम (Building painting)
10. हेयर सैलून खोलकर (Saloon)
11. कपड़ों में कढ़ाई का व्यवसाय (Embroidery)
12. ब्रेड बनाने का व्यवसाय (Bread making/bakery)
13. जन औषधि केंद्र (Janaushadhi Kendra)
14. जानवरों के खाने का उत्पाद (Animal feed)
15. मछली पालन का व्यापार (Fish farming)
16. फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस (Photo copy & book-binding)
17. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (Mobile repairing shop)
18. ब्यूटी पार्लर खोलकर (Beauty parlour)
19. होम कैंटीन (Home canteen)
20. डीजे साउंड (DJ sound business)
21. इवेंट मैनेजमेंट (Event management)
22. आचार एवं पापड़ का व्यवसाय (Pickle & papad making)
23. वाहन धोने का व्यवसाय (Vehicle washing business)
24. बागबानी या गार्डनिंग का व्यवसाय (Gardening)
25. चाक बनाने का व्यवसाय (Chalk making)
26. एटीएम लगवा कर कमाई (ATM installation)
27. इंसुरेंस मार्केटिंग फर्म (Insurance marketing firm)
28. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का रिपेयर करने का व्यवसाय (Electronics repairing)
29. सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social media expert)
30. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic designing)
31. किराना की दुकान (Grocery shop)
32. रियल एस्टेट सर्विसेज (Real estate services)
33. जिम एवं हेल्थ क्लब का बिजनेस (Gym & health club)
34. प्रोफेशनल फ्रीलांस (Professional freelance)
35. इंटीरियर डेकोरेटर (Interior decorator)
36. बेकरी बिजनेस (Bakery business)
37. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle making)
38. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Incense stick making)
39. कार्ड छपाई का व्यापार (Card printing)
40. छोटा फास्ट फूड का व्यापार (Fast food
41. कार्पेंट्री (Carpentry)
42. जूस की दुकान (Juice shop)
43. साइबर कैफे खोलकर (Cyber cafe)
44. बिंदी बनाने का व्यवसाय
45. योग कक्षा (Yoga Classes)
46. ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस (Tuition Classes)
47. यूट्यूब द्वारा (YouTube videos)
48. ब्लॉगिंग बिजनेस (Blogging)
49. नाश्ते की दुकान का व्यवसाय (Breakfast shop)
50. सरकारी नौकरी का फॉर्म भर कर
51. ऑटोमोबाइल accessory Trading
52. Hardware and sanitary प्रोडक्ट्स
53. ग्रोसरी प्रोडक्ट (Grocery Product)
54. Spice and masala product
55. Customized jewelry
56. Garment trading
57. IT Product Trading
58. केमिकल और pesticides प्रोडक्ट की ट्रेडिंग
10 Electronic business ideas in Hindi
1. बैटरी निर्माण (Battery Manufacturing)
2. बैटरी रिटेल स्टोर (Battery Retail Store)
3. कैपेसिटर का प्रोडक्शन (Capacitors Production)
4. Inverter Manufacturing Business
5. वोल्टेज स्टेबलाइजर्स का प्रोडक्शन (Voltage Stabilizer Manufacturing)
6. Generator Manufacturing Business
7. Electrical switches Manufacturing Business
8. एलईडी बल्ब बनाने का बिज़नेस
9. Electronic Shop Business
10. Electric light झालर बनाने का बिजनेस
Final thoughts on Business ideas in Hindi
दोस्तो यहां मैंने जितने भी business ideas बताए है सभी best business ideas है यहां पर मैंने सिर्फ आपको business ideas की list दी है। आपको जो भी बिजनेस पसंद आए आप उसके बारे में गूगल पे अच्छे से जानकारी लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।
दोस्तो यहां मैंने पूरी जानकारी नहीं दी है जैसे:
1) Business करने में कितना पैसा लगेगा।
2) Risk कितना होगा।
3) Success होने में कितना समय लग सकता है।
4) क्या–क्या प्राब्लम हो सकती है।
5) Competition कितना होगा etc.
इन सभी चीजों के बारे में मैंने ऐसा कुछ बताया नही है इसके लिए आपको को भी बिजनेस अच्छा लगे उसके बारे में आप डिटेल में जानकारी लेकर ही बिजनेस करे।
अगर आपको हमारे द्वारा बताया गया Business ideas in Hindi का यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। और हमे नीचे कमेंट करके अपना बिजनेस आइडियाज जरूर बताए।
0 टिप्पणियाँ
please do not inter any spam link in comment box.