Step-by-Step Guide to Medhasoft Bihar Scholarship Applications 2023

अगर आप उन छात्रों में से एक हैं जो बिहार के student है या फिर बिहार के स्कूलों के एडमिन हैं और MedhaSoft Bihar में प्रवेश या ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। दोस्तों हम आपको Medha Soft में प्रवेश करने या शामिल होने के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप इसे कैसे दर्ज कर सकते हैं, और अपना पंजीकरण कैसे करें, पंजीकरण के बाद आप कैसे लॉग इन कर सकते हैं। आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे।

 

medhasoft app download,medha soft,medha soft bihar nic in,megha soft,medhasoft bihar

दोस्तों हमारे इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें, इस पोस्ट के माध्यम से आपने लोगों को Medha Soft स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिसमें हम आपको बताएंगे कि Medha Soft क्या है, और इसका उपयोग कहां होता है, साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन से लेकर लॉगइन तक सब कुछ ध्यान से बताने जा रहे हैं, ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।

 content

1. Medhasoft क्या है (What is Medhasoft in Hindi)

Medha Soft एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे बदलाव के लिए बिहार सरकार के शिक्षा बोर्ड (Education board of Bihar govt.) द्वारा विकसित किया गया है। Medha Soft का उपयोग स्कूल प्रशासन द्वारा किया जाता है। मेधासॉफ्ट का उपयोग करके संस्था में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के बैंक विवरण, फोन नंबर और व्यक्तिगत रिकॉर्ड (personal data) अपलोड किए जाते हैं, साथ ही यह एक तरह से एक ई-लाइब्रेरी (e- laibrary) है जिसमें छात्रों की पूरी जानकारी एक में रखी जाती है। अच्छी बात यह है कि इनका डेटा बिहार सरकार के पास है. ताकि अगर बिहार सरकार की ओर से कोई योजना आती है तो जरूरत पड़ने पर वंचित वर्ग या जरूरतमंद तक यह योजना पहुंच सके

अगर आप एक स्कूल एडमिन (admin) हैं और आपको Medha Soft में लॉग इन करना है। फिर आपको मेधासॉफ्ट में रजिस्टर करना होगा, उसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा और उसे वेरीफाई करना होगा। जैसे ही आपको ओटीपी मिलता है, उसके बाद आप उसमें लॉग इन कर सकते हैं और आगे के काम आसानी से कर सकते हैं।

2. Medhasoft में OTP कैसे प्राप्त करें

medhasoft app download,medha soft,medha soft bihar nic in,megha soft,medhasoft bihar

  • 1: सबसे पहले आपको Medha Soft की ऑफिशियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा।
  •  2 : इसके बाद जैसे ही आप होम पेज के अंदर जाते हैं, आपसे जिले का चयन करने के लिए कहेगा, उसे चुनें।
  • 3: ध्यान रहे कि इसके बाद आपको होम पेज पर जाना है लेकिन इसे normal home page न समझें, होम पेज जिले के अनुसार है, आपके द्वारा दर्ज जिले का होम पेज खुल जाएगा।
  • 4: अब आपको मेन्यू (Menu) में क्लिक करना है और वहां आपको स्कूल लॉगिन (school login) दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 
  • 5: जैसे ही आप मेन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपसे डिस्ट्रिक कोड, मोबाइल नंबर, ओटीपी और कैप्च के बारे में पूछा जाएगा।
  • 6: आपको अपने स्कूल का डिस कोड भरना है, फिर आपको स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर का फोन नंबर भरना है, साथ ही स्कूल के बारे में कुछ जानकारी भी भरनी है।
  • 7: जैसे ही आप इसे भरते हैं तो ओटीपी मांगते हैं और स्कूल एडमिन के फोन नंबर में देख कर वापस भर देते हैं। 
  • 8: इसके बाद फॉर्म सबमिट करने की बारी आती है, उससे पहले आपको Captcha Code लिखना होता है।
  • 9: जैसे ही आप सारी प्रक्रिया कर सेव और सबमिट कर देते हैं तो आपका स्कूल मेधासॉफ्ट में रजिस्टर हो जाता है।
  • 10: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप बिना किसी परेशानी के आसानी से स्कूल लॉग इन Medha Soft कर सकते हैं।

3. Medhasoft में new Student की entry कैसे करें


medhasoft app download,medha soft,medha soft bihar nic in,megha soft,medhasoft bihar


यदि आप Medha Soft में एक नए छात्र को दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको दिए गए चरणों का पालन करना होगा, किसी भी छात्र के बारे में जोड़ना बहुत आसान है, तो आइए जानते हैं-

  • 1: सबसे पहले आपको अपनी स्कूल आईडी और ओटीपी दर्ज करके मेधासॉफ्ट में लॉगिन करना होगा।



  • 2 : इसके बाद आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इसमें आपको छात्रों का विवरण दिखाई देगा, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको न्यू स्टूडेंट एंट्री का विकल्प दिखाई देगा।
  • 3: जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होता है। 
  • 4: ऐसा करने के बाद आपको छात्रों की सभी जानकारी भरनी है, आप सही जानकारी को ध्यान से और सही से भरें।
  • 5: सारी जानकारी भरने के बाद आपको Record save बटन पर क्लिक करना है, फिर पॉप अप पेज खुल जाता है। 
  • 6: जैसे ही आप पॉप अप पेज में OK पर क्लिक करते हैं, तो किया गया का विकल्प आता है, आप उस पर क्लिक करते हैं, फिर मेधासॉफ्ट में नए छात्रों की प्रविष्टि होती है। 
  • 7: इस तरह आप किसी भी स्टूडेंट की जानकारी मेधासॉफ्ट में ऐड कर सकते हैं साथ ही आप इसके जरिए पुराने स्टूडेंट्स का करेक्शन भी कर सकते हैं।

4. Student’s की details गलत हो जाने पर क्या करें

छात्र का विवरण गलत होने पर आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, जैसे ही आप Medha Soft में लॉग इन करेंगे, आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसमें संशोधित छात्र विवरण होगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।

 जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस भी स्टूडेंट की डिटेल्स सही करना चाहते हैं उसका नाम सर्च कर सकते हैं। खोजने के बाद, आप विवरण को संशोधित करने के लिए submit बटन पर क्लिक कर सकते हैं। जैसे ही आप करेक्शन करेंगे तो सेव का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें Medha Soft में सही जानकारी अपलोड हो जाएगी।

5. Medhasoft App कैसे Download करें

medhasoft app download,medha soft,medha soft bihar nic in,megha soft,medhasoft bihar


यदि आप Medha Soft में पंजीकरण करते हैं तो आपको बार-बार छात्रों की जानकारी भरनी होगी, ऐसे में वेब से भरने में कुछ समस्या होगी, इसलिए बिहार सरकार के शिक्षा बोर्ड ने मेधासॉफ्ट का आवेदन किया है. जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  •  1: इसके लिए अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो play store, अगर आप आईओएस यूजर हैं तो एप्पल स्टोर और डब्ल्यूओ यूजर हैं तो ऐप स्टोर पर जाएं और मेधासॉफ्ट को सर्च करें।
  • 2: सर्च करने के बाद आपको इंस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा, यह डाउनलोड होना शुरू हो जाता है और अपने आप इंस्टॉल हो जाता है।
  • 3: इंस्टॉल करने के बाद ओपन का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करके आप अपने स्कूल एडमिन की यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं या फिर ओटीपी के जरिए भी लॉग इन कर सकते हैं। 
  • 4: इस तरह अगर आप मेधासॉफ्ट एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं तो आप बिना किसी परेशानी के सारी प्रक्रिया आसानी से कर सकते हैं। 

Medhasoft FAQ'S

Q. Medhasoft क्या है?
Ans. Medhasoft बिहार government द्वारा बनाया गया एक mobile app और oniline portal है। जिसमे बिहार के सभी student के लिए scholarship भरना और अन्य जानकारी उपलब्ध है।
Q. Medhasoft के बारे हमे कहां से जानकारी मिल सकती है?
Ans. Medhasoft के बारे में सबसे अच्छी जानकारी आपको medhasoft की official website पर मिलेगी। या फिर इसके बारे में आप इनके official email से भी जानकारी पा सकते है।

Official website - 

http://medhasoft.bih.nic.in/

Email - [email protected]


Q. Medhasoft portal का use क्या है?
Ans. Bihar education department के अनुसार , medhasoft portal पर बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के सभी छात्रो का detail मिल जायेगा। सभी छात्र सरकारी योजनाओं को इसी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करते है।
Q. Medhasoft के द्वारा पैसा किस तरह भेजा जाता है?
Ans. Medhasoft के द्वारा पैसा student के bank account में DBT(Direct Benefit Transfer) के माध्यम से केंद्रीयकृत प्रणाली द्वारा भेजा जाता है।
Q. Medhasoft में student के detail भरते समय किसका mobile no. डाले?
Ans. Medhasoft portal पर मोबाइल नंबर student का या फिर उसके परिवार का होना चाहिए। स्कूल के principal का मोबाइल नंबर मान्य नहीं होगा।

Final Thoughts on Medhasoft :

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को Medha Soft एप के बारे में पूरी जानकारी दी है। जिसमें हमने आप लोगों को Medha Soft एप को स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करने की जानकारी दी है। दोस्तों अगर आपको अभी भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. Wow! Thank you so much dear for share this type information. such a nice article.

    techguider

    medhasoft 2022

    जवाब देंहटाएं
  2. vipin26 जनवरी 2023 को 7:03 pm बजे

    I learned alot form reading your post..i also provide the same information to people through my website.
    i hope you will also fully support me in this. so that we can convey information to
    the people and benifit them .keep supporting ..thanks for the information.

    जवाब देंहटाएं
  3. vipin26 जनवरी 2023 को 7:04 pm बजे

    I learned alot form reading your post..i also provide the same information to people through my website.
    i hope you will also fully support me in this. so that we can convey information to
    the people and benifit them .keep supporting ..thanks for the information.

    जवाब देंहटाएं

please do not inter any spam link in comment box.