प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है? Prepaid और postpaid recharge meaning in Hindi। आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है। Prepaid recharge और postpaid recharge क्या होता है। Prepaid और postpaid में क्या अंतर है? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब नही जानते है तो ये पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
आज के समय हर किसी के पास फोन है और आपके फोन में सिम लगता है। और ये सिम इंडिया में सिर्फ दो प्रकार के होते है एक prepaid और दूसरा postpaid। चलिए अब इन दोनो के बारे में डिटेल में जानने की कोशिश करते है कि आखिर इन दोनो के बीच क्या deference है ये भी जानेंगे।
आज आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समझ आ जाएगा की कौन सा सिम आपके लिए सही है prepaid या postpaid।
Prepaid recharge meaning in Hindi?
इसका मतलब हुआ कि आपके सिम कार्ड में जब तक पैसा रहेगा तब तक ही आप कॉल , एसएमएस और इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है। लेकिन जैसे ही आपका पैसा खतम होगा। आपको दुबारा रिचार्ज करना पड़ेगा। तभी आप इन सभी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। तो इस तरह के जितने भी सिम कार्ड है वो सभी प्रीपेड सिम है। यदि आप भी पहले रिचार्ज है उसके बाद कॉल, एसएमएस करते है तो आपका भी सिम प्रीपेड है।
Postpaid क्या है? Postpaid meaning in Hindi?
यह प्रीपेड का बिलकुल उल्टा है। प्रीपेड में आप पहले रिचार्ज करते है फिर सेवाओं का लाभ लेते है। लेकिन postpaid में ऐसा नहीं होता है, postpaid में आप पूरे महीने जितना चाहे उतना call, SMS और internet use करना चाहतें है, कर सकते है। आपको कोई भी समस्या नहीं होगी। आप जितना भी कॉल, एसएमएस और इंटरनेट प्रयोग करेंगे उसका जितना भी पैसा बनेगा उसको आपको बाद में paid करना पड़ेगा। इसका मतलब जैसे कि आप August Month में जितना भी call, SMS और internet use करेंगे आपको इसका बिल अगले महीने September मे payment करने होंगे।
इसका मतलब हुआ कि prepaid में आपको पहले recharge करना होगा उसके बाद ही कॉल, एसएमएस कर सकते हैं। जबकि postpaid में आप जितना चाहे उतना use करे, आपका महीने का बिल आयेगा जिसे आपको payment करना होगा।
उम्मीद है आपको समझ आ ही गया होगा कि प्रीपेड और पोस्टपेड का मतलब क्या है ( prepaid & postpaid meaning in Hindi?)
Prepaid और postpaid में क्या अंतर है? Difference between prepaid and postpaid in Hindi
तो चलिए अब जानते हैं कि prepaid & postpaid के बीच में difference क्या है?
|
Prepaid |
Postpaid |
1 |
प्रीपेड में आपको पहले ही recharge करना होता है। |
Postpaid में आपको monthly बिल payment करना होता है। |
2 |
प्रीपेड में लिमिट होती है 30 दिन,56 दिन, 84 दिन कुछ इस तरह के रिचार्ज होते है। |
इसमें कोई लिमिट नही होता है। महीने भर आप जितना use करेंगे। महीने के अंत में आपको बिल payment करना होगा। |
3 |
यदि आप call, internet का प्रयोग ज्यादा करते है तो प्रीपेड आपके लिए सही नही है क्यूकि इसमें सब कुछ लिमिट में मिलता है। |
यदि आप call या internet बहुत ज्यादा use करते है तो यह आपके लिए बेस्ट है। |
4 |
Personal use के लिए prepaid सबसे सही है। |
Personal use के लिए यह सही नहीं होता है, इसमें खर्च ज्यादा होता है। |
आपके लिए कौन सा SIM सही है prepaid या postpaid?
अभी तक जितना भी हमने बताया उससे तो आपको समझ आ ही गया होगा कि आपके लिए कौन सा सिम अच्छा है और कौन सा नही। यदि फिर भी समझ नही आ रहा है कि आपके लिए कौन सा सिम बेस्ट है तो यदि आपको personal use करना है, छोटे छोटे जरूरतों को लिए आपके लिए Prepaid सिम best है।
लेकिन अगर आप कोई भी छोटा , बड़ा business करते है तो आपको ज्यादा कॉल या एसएमएस करने की जरूरत होती होगी। इस मामले में आपके लिए postpaid सिम better है। इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपका महीने का खर्च कितना आ रहा है यदि आपका महीने का खर्च 200 से ऊपर है और आपको दुबारा एक ही महीने में recharge करना पड़ रहा है तो आप postpaid सिम का इस्तेमाल करे। इससे आपको फायदा मिलेगा।
prepaid और postpaid मीनिंग FAQs :
Final word:
उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि prepaid और postpaid का मतलब क्या है( prepaid and postpaid meaning in Hindi) , यदि आपको यह जानकारी पसंद हो तो आप अपने दोस्तो से फेसबुक, WhatsApp पर शेयर जरूर करे। ताकि उनको भी इसके बारे में नॉलेज हो सके।
Helpful post:
2 टिप्पणियाँ
Prepaid और postpaid के बारे में मुझे इस लेख के जरिये बहुत अच्छे से समझ आ गया है कृपया ऐसी और जानकारी देते रहे।
जवाब देंहटाएंDhaynwad , hm puri kosis krte hai ki aap logo ke liye acchi jankari leke aaye
हटाएं