Top 5 Best Photo banane wala apps 2022– BeCreatives

क्या आप अपने फोटो को सुंदर बनाने के लिए बेस्ट फोटो editing अर्थात Photo banane wala apps की तलाश कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर मैं आपके लिए वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन फोटो बनाने वाले ऐप वर्ल्डस Best photo editing app की लिस्ट लाया है जिनमें से आप किसी भी एप का प्रयोग करके अपने मोबाइल में अपने फोटो को editing करके शानदार बना सकते हैं।

 

photo banane wala app download,photo banane wala,photo sajane wala apps,photo banane ka apps,photo banane wala file,photo banane wala camera

 

मैं आपको यह Photo banane ka app की list अर्थात photo editing APK download लिस्ट खुद के यूजर एक्सपीरियंस एवं बहुत सारी वेबसाइट की रिव्यू को पढ़कर अथवा प्ले स्टोर में यूजर एक्सपीरियंस ऑपरेटिंग सारे कुछ को देख कर या लिस्ट बनाया है ताकि आपको सबसे बेस्ट एप्लीकेशन फोटो एडिट करने वाला मिल जाए जिससे कि आपको अपने फोटो को एडिट करने में आसानी हो और आपका फोटो भी बहुत बेहतर हो।


अभी मार्केट में बहुत सारे फोटो एडिटिंग के ऐप आ चुके हैं जिनमें से बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो कि बड़े-बड़े अच्छे-अच्छे एप्लीकेशन के डुप्लीकेट वर्जन है इसलिए आप ओरिजिनल एप को ही डाउनलोड करें और हो सके तो हमारे लिंग से डाउनलोड करें ताकि आपको ओरिजिनल एप ढूंढने में कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि हमने जितने भी आप लिंग के दिए हैं वह सभी ओरिजिनल है जिसका प्रयोग आप photo editing APK download करने में कर सकते हैं।

 

Best photo banane wala apps

Top 5 फोटो बनाने वाले ऐप की लिस्ट निम्नलिखित है।

  • Pics Art photo editor APK download
  • Pixel lab photo editing APK download
  • Photo lab picture editor
  • FaceApp - Face Editor
  • Beauty sweet plus photo editing app

अभी मैं आपको जितने भी photo banane wala app की लिस्ट दूंगा वह सभी मोबाइल फोन के लिए है इसका प्रयोग आप अपने किसी भी एंड्राइड फोन में कर सकते हैं एवं मैं आपको एप्स के बारे में भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दे दूंगा जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा कि आप के लिए कौन सा ऐप बेहतर है।

 

अभी मैं आपके लिए top 5 best photo banane wala app की लिस्ट दूंगा सभी ऐप के बारे में बताऊंगा जिसमें एक उसका फीचर्स सबसे महत्वपूर्ण होगी, जिससे आपको अपने लिए Best photo editing करने वाले ऐप को तलाशने में दिक्कत नहीं होगी।

 

वैसे तो हमारे द्वारा बताए गए सारे फोटो डिलीट करने वाले ऐप बेहतर ही हैं आप इनमें से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं परंतु सभी ऐप की एक महत्वपूर्ण खासियत है कोई ऐप अपने बेहतरीन टैक्स डिजाइन के लिए जाना जाता है तो कोई अपने पिक्चर क्वालिटी के लिए आपको आपके फोटो में क्या चाहिए इस हिसाब से ही आप अपने लिए किसी एक photo banane wala app को सेलेक्ट करें एवं उस फोटो एडिटिंग एप्स को डाउनलोड करें।

 

1. Pics Art photo editor APK download

 

Android mobile के लिए पिक्स आर्ट बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आप अपने पुराने से पुराने फोटोस को भी एक नया लुक दे सकते हैं एवं लो क्वालिटी फोटोस को हाई क्वालिटी इमेज में कन्वर्ट कर सकते हैं।

 

इस एप्लीकेशन को अभी तक 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, और इस app ka rating 4.2 है ज्योति बहुत बेहतर है और इस ऐप का रिव्यु बहुत बेहतर है इसलिए हमने आपको अपने लिस्ट में नंबर वन पर रखा है।

 



 

Features provided by this photo editing app.

 

   PHOTO EDITOR

   VIDEO EDITOR

   COLLAGE MAKER

   STICKER MAKER + FREE STICKERS

   PHOTO EFFECTS

   DRAWING TOOL

   REPLAY

   👑 PICSART GOLD

 

DOWNLOAD

 

 2. Pixel lab photo editing APK download

 

Pixel Lab एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग ज्यादातर यूट्यूब के थंबनेल बनाने के लिए किया जाता है अगर आप एक यूट्यूब पर है और आप अपने यूट्यूब के थर्मल बनाने के लिए एक बेस्ट ऐप की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह ऐप सबसे सही है।

 

इस ऐप की यूजर एक्सपीरियंस बहुत ही बेहतर है और इस ऐप को अभी तक 5 करोड से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसका रेट इन प्ले स्टोर में 4.4 है जो कि बहुत ही बेहतर है।



Features provided by this photo editing app.

 

Features:

   Text: 3D Text: Text effects: Text color: Text font

   Stickers:

   Import images:

   Draw:

   change the background:

   Remove the background:

   Edit image perspective:

   Image effects:

   Export your Image:

   Create memes:

 

DOWNLOAD

 

3. Photo lab picture editor

 

दोस्तों अगर आप अपने सोशल अकाउंट जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपना एक बेस्ट फोटो डालना चाहते हैं अथवा अपने फेस को एडिट करके और खूबसूरत सुंदर बनाना चाहते हैं तो यह ऐप सिर्फ आपके लिए है यह ऐप खास करके फेस एडिटिंग के लिए ही यूज़ किया जाता है।

 

मैंने भी इस ऐप का यूज किया है, यह ऐप फेस एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट है इसमें आप अपने लो क्वालिटी फोटोस को भी हाई क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं एवं अपने फेस के कॉलर, डिजाइन, पिंपल्स वगैरह सब को एक बेहतरीन लुक में डाल सकते हैं।

 

 


 

Features provided by this photo editing app.

 

   Neural Art Styles:

   Photo frames:

   Realistic photo effects:

   Face photo montages:

   Photo filters:

   Photo collages

 

DOWNLOAD

 

4.FaceApp - Face Editor

 

Face app के बारे में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा इसे एक मैजिकल ऐप भी कहा जाता है क्योंकि इसमें आप अपने किसी भी फोटो को अलग-अलग तरीकों में ऑटोमेटेकली लुक दे सकते हैं।

 

इस ऐप में आप अपने किसी भी फोटो को कई प्रकार के एडिटिंग से अलग-अलग चीजों में बदल सकते हैं जैसे कि आप अगर लड़की होते तो आपका फेस कैसा होता अगर आप मोटे होते तो आपका फेस कैसा होगा आप जब बूढ़े होंगे तो आपका फेस कैसा दिखेगा भिन्न-भिन्न प्रकार के वैरायटी फेस एडिटिंग की अर्थात फोटो एडिटिंग कि यहां पर आपको मिल जाती है।

 



 

Features provided by this photo editing app.

 

 

Perfect your selfies with Impression filters 🤩

Add a beard or mustache 🧔

Change your hair color and hairstyle 💇💇

Add volume to your hair

Try hot & trendy makeup filters 💄

Use creative light effects

Remove acne and blemishes

Smooth wrinkles

 

DOWNLOAD

 

5. Beauty sweet plus photo editing app

 

Beauty plus नाम के ऐप के बारे में शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा यह एक बहुत ही फेमस है आप है और यह फोटो के मामले में नंबर वन में आती है इस एप के द्वारा क्लिक करके की गई फोटोस सिंपल फोन से भी बहुत अच्छी दिखती है।

 

इस ऐप की बहुत सारी खासियत है आप बिल्कुल खराब से खराब फोटो को इस ऐप में एडिटिंग के माध्यम से बिल्कुल हाई क्वालिटी और गजब का लुक दे सकते हैं इसमें फेस एडिटिंग सबसे बेस्ट दी गई है जो कि आपके बुरे से शक्ल को भी बेहतर बना सकती है।

 



Features provided by this photo editing app.

 

   Sweet Selfie Camera with beauty effects

   Beauty Plus, Face Tune - Selfie Photo Editor

   Sweet Snap, Collage Maker & Photo Grid

   Beauty Plus Music Video Templates

   Sweet Camera Additional Features

   Beauty Selfie Plus Body Retouch - Reshape Body

   Beauty Plus, Professional Photo Editor

 

DOWNLOAD

 

Final Thoughts on Photo Banane wala apps

 

दोस्तों हमें आशा है कि आप को हमारा यह लेख photo banane wala apps पसंद आई होगी और इस ऐप के माध्यम से आपको photo editing के बारे में बहुत अच्छी नॉलेज प्राप्त हुई होगी।

तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सके।



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Surya Pratap Singh31 जुलाई 2022 को 11:47 pm बजे

    मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    जवाब देंहटाएं

please do not inter any spam link in comment box.