IPL का पूरा नाम / free में IPL कैसे देखे मोबाईल पर -Becreatives

Hello friends, आप लोगों का Becreatives मे स्वागत है आज हम आप लोगों को IPL के बारे मे बताएंगे India का राष्ट्रीय खेल हाँकी होने के बावजूद हमारे देश मे cricket सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है और क्रिकेट मे सबसे ज्यादा IPL लोकप्रिय खेल है जो कि न सिर्फ युवा जबकि बच्चे बूढ़े सब लोग इसमे रुचि रखते है तो आईये जानते है कि IPL का पूरा नाम क्या है/IPL ka pura naam,IPL क्या है , IPL का फूल फ़ॉर्म 


  •  IPLक्या है / what is IPL?
  • IPL कब और किसने शुरू किया?
  • कब और कौन सी टीम विजेता बनीं?
  • आईपीएल मैच का फॉर्मेट (Format)
  • आईपीएल के तहत दिए जाने वाले अवार्ड
  • किसको दी जाती हैं ऑरेंज कप (Orange Cap)?
  • आईपीएल कितना फेमस है ?
  • IPL 2020 कब और कहाँ खेला जाएगा?
  • IPL 13 टीम लिस्ट
  • IPL  13 टाइम टेबल

IPL का पूरा नाम है – Indian premier league






आईये अब जानते है कि IPLपूरी Detail के साथ :

IPL क्या है :

IPL (Indian premiere league )क्रिकेट का एक दिलचस्प और बेहद पसंदीदा खेल है जिसमे मैच 20 ओवर के सीमित ओवेरों मे खेल जाता है जहां पर दो टीमों के मध्य ये खेल 11-11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है यह खेल प्रत्येक साल लगभग April और may महीने मे खेला जाता है लेकिन इस बार covid-19 के चलते यह खेल थोड़ा देर से खेला जा रहा है यह खेल इस बार September और October मे खेला जा रहा है

यह खेल सीमित ओवेरों के होने के कारण लोगों मे अत्यधिक रुचि पैदा करता है और यह पर अलग अलग देश के खिलाड़ी एक ही टीम मे एक साथ खेलते हुए नजर आते है जो कि इस खेल को और ही मनोभावन बना देता है
इस खेल मे India के आठ अलग अलग राज्यों को प्रदर्शन करने वाली टीमे इस खेल के लिए Qualify करती है जो कि यह एक Profesional contest होता है


IPL कब और किसने शुरू किया



सन 2008 मे ललित मोदी कि अगुवाई मे BCCI ( board of control for cricket in India ) ने t-20 की शुरुआत की और इसका नाम IPL रखा गया यह league इंग्लैंड के premier league और अमेरिका के NBA के आधार पर किया गया ।

इस नए लीग के लिए मालिकों के बारे में फैसला करने के लिए, एक नीलामी में एक फ्रेंचाइजी $ 400 मिलियन की लागत के कुल आधार मूल्य के साथ 24 जनवरी 2008 को आयोजित की गई थी। नीलामी के अंत में, जितने  बोली दाताओं की घोषणा की थी, साथ ही शहरों के रूप में टीम में आधारित किया गया जैसे बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मोहाली, तथा मुंबई।  अंत में, फ्रेंचाइजी सभी को 723,59 $ मिलियन की कुल लागत के साथ बेच दिया गया । बाद मे धीरे धीरे कुछ फ्रेंचाइजी समाप्त हो गए और कुछ नए जैसे डेक्कन चार्जर्स , पुणे आदि शामिल हुए तो कुछ का नाम उनके मालिकों के साथ बदल गया ।

IPL 13 team list 2020 :


1.  Mumbai Indians (MI)

2.  Chennai Super Kings (CSK)

3.  Royal Challengers Bangalore (RCB)

 4.  Rajasthan Royals (RR)

5.  Kings XI Punjab (KXIP)

6.  Kolkata Knight Riders (KKR)

7.  Sunrisers Hyderabad (SRH)

8.  Delhi Capitals  


कब और कौन सी टीम विजेता बनीं :


टीम
विजेता 
उपविजेता
विजेता सीज़न
उपविजेता सीजन
मुंबई इंडियंस
4
1
2013,2015,2017,2019
2010
चेन्नई सुपर किंग्स
3
5
2010,2011,2018
2008,2012,2013,2015,2019
कोलकाता नाइट राइडर्स
2
0
2012,2014
-
सनराइजर्स हैदराबाद
1
1
2016
2018
राजस्थान रॉयल्स
1
0
2008
-
डेक्कन चार्जर्स
1
0
2009
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
0
3
-
2009,2011,2016
किंग्स इलेवन पंजाब
0
1
-
2014
राइजिंग पुणे वरीयर्स
0
1
-
2017


IPL की कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :



कब हुई आईपीएल की घोषणा

13 सितंबर, 2007

आईपीएल की फुल फॉर्म

इंडियन प्रीमियर लीग

किसके की अधीन हुई शुरुआत

बीसीसीआई

कब खेला गया था पहला सीजन

2008

अब तक खेले गए सीजन

12

किस महीने खेला जाता है ये लीग

अप्रैल से मई तक

लीग में हिस्सा लेने वाली कुल टीमें

आठ

एक टीम में कितने होते हैं खिलाड़ी

11

मिलने वाली इनाम राशि

10 करोड़ रुपए (पहले 20 करोड़ मिला करते थे)

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट

iplt20.com

आईपीएल के तहत दिए जाने वाले अवार्ड ( IPL Awards)




आईपीएल के सभी सीजन में बहुत  तरह के अवार्ड भी अधिकतम प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है. ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए।  और यह किस तरह से किसको दिया जाता है आईये जाने । 

 ऑरेंज कप (Orange Cap) किसे देते है 

आईपीएल के पूरे सीजन  में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसको दी जाती है और फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हों। 


विजेता टीम को दी जाने वाली धनराशि  (Prize Money)



आईपीएल के हर सीजन में इनाम राशि अलग होती है और इस वर्ष के लीग को जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. दूसरी नंबर पर आने वाली टीम को 12.5 करोड़ तय की गई है, तीसरी और चौथी नंबर पर  आने वाली टीम के लिए ये राशि 8.75 करोड़ है.


आईपीएल कितना फेमस है 



आईपीएल का जुनून केवल भारत तक सीमित नहीं है और इस लीग को अन्य देशों में भी देखा जाता है. एशिया, मध्य पूर्व, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, और अमेरिका में आईपीएल की व्यूवरशिप काफी का अधिक है.

उम्मीद की जारी रही है कि इस साल के आईपीएल सीजन को साल 2017 से अधिक व्यूवरशिप मिलेगी. क्योंकि इस साल के सीजन के ओपनिंग मैच को सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा गया है.

आईपीएली की प्रसिद्धता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि आईपीएल दुनिया में सबसे महंगे खेलों में से एक हैं और हर साल इस लीग से करोड़ रुपए का मुनाफा होता है.


हॉटस्टार के जरिए इसे 82.4 मिलियन दर्शकों द्वारा अभी तक देखा जा चुका है, जो पिछले साल से 76% से अधिक है.

इनाम राशि 


आईपीएल के सीजन के अंत में टॉप चार टीमों को इनाम के तौर पर पैसे दिए जाते हैं, जो कि इस टीम के मालिकों के पास जाते हैं. आईपीएल के तहत दी जानी वाली ये राशि हर साल बढ़ती है और हर साल विजेता टीम को करोड़ रुपए मिलते हैं.


IPL free मे कैसे देखे :



आईये बात करते है अब कि free में IPL लाइव कैसे देखे तो आपको बता दु कि OTT platform का कहना है कि  इस बार आईपीएल लाइव देखना बहुत ही मुश्किल होगा इसके लिए आपको Hotstar का subscription लेना होगा तो बात ये आ  गई कि हम अब देखेंगे कैसे तो मै आपको कुछ साइट और app के बारे मे बताने वाला हु जहां आप free मे देख सकते है। 

THOP Tv Live Streaming App


THOP App प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है  इसे आप google पर जाकर किसी trusted साइट से download कर सकते है जिससे आपका personal data चोरी न हो । यह पर आप लाइव tv और न्यूज चैनल , movie आदि का भी आनंद उठा सकते है । 


Oreo tv live streaming app


यहाँ पर भी आप online tv ,news channel और live आईपीएल आसानी से देख सकते है यह भी आपको प्ले स्टोर मे नहीं मिलेगा इसे भी आपको गूगल से ही download करना होगा । 



live cricket on Jio tv


यह सिर्फ Jio users के लिए है Jio users अपने मोबाईल मे Jio tv app प्ले स्टोर से install करके sport वाले भाग मे जाकर फ्री मे Ipl को देख सकते है यह पर जाने पर यह आपको Hotstar से redirect कर देता है जो कि बिल्कुल फ्री मे देखिए और अन्य चीजों जैसे न्यूज, मूवी ,song आदि का भी लाभ उठा सकते है । 


free on Airtel tv app


अगर आप Airtel यूजर है तो unlimited plan के साथ recharge करने पे आपको Airtel tv का subscription free मे मिल जाता है और आप आसानी से live streaming का मज़ा ले सकते है । 


free on Tata sky app


अगर आपके घर मे Tata sky का सेट टॉप बॉक्स लगा हुआ है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर Tata sky app को install करके अपने registered mobile नंबर से लॉगिन करके फ्री मे मैच का लाइव आनंद उठाइए । 

आप  IPL के live score Cricbuzz पर आसानी से देख सकते है और live Streaming के लिए Hotstar का सब्स्क्रिप्शन ले सकते है और भी अन्य प्लेटफ़ॉर्म है जहा से आप live match देख सकते है आप point table भी आसानी से Cribuzz या अन्य जगह से देख पायेंगे । आशा करते है आपको ये पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी अगर आपको को कोई जानकारी गलत लगे तो प्लीज कमेन्ट करे ताकि हम उसमे सुधार कर सके और अन्य लोगों को तकलीफ न हो धन्यवाद ।

इसे भी पढ़े👇

           paise kaise kamaye 


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

please do not inter any spam link in comment box.